नालंदा विवि में अगले साल से शुरू होगा स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज (संशोधित)
संवाददाता, पटना नालंदा विश्वविद्यालय में 2016-17 सत्र से स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज फिलोस्पी और कॉम्परेटिव रिलिजन्स की शुरुआत होगी. यह विश्वविद्यालय का तीसरा कोर्स या स्कूल होगा. इसका निर्णय रविवार को नयी दिल्ली में विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया. वर्तमान में विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज और स्कूल ऑफ इकोलॉजी […]
संवाददाता, पटना नालंदा विश्वविद्यालय में 2016-17 सत्र से स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज फिलोस्पी और कॉम्परेटिव रिलिजन्स की शुरुआत होगी. यह विश्वविद्यालय का तीसरा कोर्स या स्कूल होगा. इसका निर्णय रविवार को नयी दिल्ली में विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया. वर्तमान में विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज और स्कूल ऑफ इकोलॉजी एंड इंवायरमेंटल चल रहा है. बैठक विश्वविद्यालय की बिल्डिंग के निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर भी जारी किया गया. 20 अगस्त तक निर्माण कंपनी टेंडर कर सकेगी और अक्टूबर 2015 से राजगीर स्थित कैंपस में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पहले चरण में इसमें पहले चरण में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, एकेडमिक बिल्डिंग, हॉस्टल, स्टाफ रूम और लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. पहले चरण का काम तीन सालों में हर हाल में पूरा किया जायेगा. इसमें ग्रीन एनर्जी के जरिये बिल्डिंग का निर्माण होगा. विश्वविद्यालयों में कमरों का वातावरण बिना एयर कंडिशन के ही ‘एयर कुलिंग’ होगा. इस तकनीक के सहारे बिजली की न्यूनतम खपत होगी और 90 फीसदी से ज्यादा ऊर्जा की बचत होगी. विश्वविद्यालय अपने लिए बिजली का उत्पादन भी खुद करेगा. विश्वविद्यालय फोटो वोल्टेक्स तकनीक से बिजली का उत्पादन करेगा. इसके लिए वह विवि के कैंपस के पड़ोसी गांवों से बायोमास को संग्रहित करेगा और उससे बिजली का उत्पादन करेगा. इसके अलावा बारिश का पानी भी एकत्रित करेगा. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.