बिजली की समस्या झेलते रहे सचिवालयकर्मी

संवाददाता, पटनाएक दिन की बारिश ने राज्य सरकार के मुख्यालय यानी पुराना सचिवालय को भी झील में बदल दिया. सचिवालय के जल निकासी के सभी नाले जाम रहने के कारण पूरे दिन सचिवालयकर्मी जलजमाव का सामना करते रहे. शाम के छह बजे वैसे कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो पैदल, साइकिल या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

संवाददाता, पटनाएक दिन की बारिश ने राज्य सरकार के मुख्यालय यानी पुराना सचिवालय को भी झील में बदल दिया. सचिवालय के जल निकासी के सभी नाले जाम रहने के कारण पूरे दिन सचिवालयकर्मी जलजमाव का सामना करते रहे. शाम के छह बजे वैसे कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो पैदल, साइकिल या मोटरसाइकिल से सचिवालय आये थे. कई जगह पानी इतना था कि सड़क या गड्ढा में पता नहीं चल रहा था. इसी दौरान कई बार बिजली के कटने से सचिवालयकर्मी परेशानी का सामना करते रहे. यही हाल विकास भवन का भी था.

Next Article

Exit mobile version