मुख्यमंत्री ने शहीद पीर अली को दी श्रद्घांजलि
संवाददाता, पटना आजादी के मतवाले स्वतत्रंता संग्राम के वीर सपूत शहीद पीर अली की शहादत को मंगलवार को पूरे श्रद्घा के साथ राज्य ने याद किया. शहीद पीर अली के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पीर अली पार्क गांधी मैदान के पास आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद पीर अली के […]
संवाददाता, पटना आजादी के मतवाले स्वतत्रंता संग्राम के वीर सपूत शहीद पीर अली की शहादत को मंगलवार को पूरे श्रद्घा के साथ राज्य ने याद किया. शहीद पीर अली के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पीर अली पार्क गांधी मैदान के पास आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद पीर अली के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रो असलम आजाद, जदयू नेता कुलवंत सिंह सलूजा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, नंद किशोर यादव, कंचन माला चौधरी, शिवशंकर निषाद, मुकेश कुमार सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद पीर अली को श्रद्घांजलि दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय एवं देश भक्ति गीतों का गायन कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की गयी.