विप चुनाव: आसान नहीं होगा भाजपा, राजद और जदयू के लिए विधान परिषद चुनाव में जीत दर्ज कराना

वाम दल कम-से-कम छह सीटों पर अपनी जीत को ले कर हैं आश्वस्त राजद, जदयू और भाजपा को लगेगा जोर का झटका: सीपीआई संवाददाता, पटना मंगलवार को निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में वाम दल अपनी जीत को ले कर आश्वस्त हैं. वाम दलों ने दावा किया है कि इस बार धनबल के सहारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

वाम दल कम-से-कम छह सीटों पर अपनी जीत को ले कर हैं आश्वस्त राजद, जदयू और भाजपा को लगेगा जोर का झटका: सीपीआई संवाददाता, पटना मंगलवार को निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में वाम दल अपनी जीत को ले कर आश्वस्त हैं. वाम दलों ने दावा किया है कि इस बार धनबल के सहारे भाजपा, राजद और जदयू की नैया पार नहीं लगेगी. निकाय, पंचायत और जिला परिषद प्रतिनिधि तीनों दलों को जबरदस्त धक्का देंगे. भाकपा के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि यदि धन बल का खेल नहीं चला हो, तो बेगूसराय, बांका-भागलपुर और मोतिहारी की सीपीआइ के प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने बताया कि देर शाम तक तीनों क्षेत्रों से उन्हें जो रिपोर्ट मिली है, उसमें सीपीआइ के उम्मीदवार जीतेंगे. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्ताधारी दल ने विधान परिषद के निकाय कोटे के चुनाव में खरीद-फरोख्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बावजूद इसके माकपा से भाजपा और राजद-जदयू को कड़ी टक्कर मिली है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सिर्फ धन बल के सहारे भाजपा, राजद, जदयू और कांग्रेस के लिए इस बार विधान परिषद का चुनाव जीतना आसान नहीं है. वे भोजपुर, जहानाबाद और सीवान में माले प्रत्याशियों की जीत को ले कर आश्वस्त हैं. उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों से वे चुनाव की रिपोर्ट ले रहे हैं. इस बार निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में वाम दलों में कुल 16 प्रत्याशी उतारे हैं. माले ने 10, जबकि भाकपा और माकपा ने तीन-तीन प्रत्याशी खड़े किये हैं. वाम दलों ने इस बार संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार अभियान भी चलाया है.

Next Article

Exit mobile version