11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ वाम दल करेंगे संयुक्त आंदोलन

बिजली दर में वृद्धि पर 11 को पटना में होगी विशेष परिचर्चा बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा संघर्ष मोरचासंवाददाता, पटना बिहार में बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ वामपंथी संगठन संयुक्त आंदोलन करेंगे. आंदोलन के पहले वाम संगठनों ने 11 जुलाई को पटना में आइएमए सभागार में विशेष परिचर्चा आयोजित करने का […]

बिजली दर में वृद्धि पर 11 को पटना में होगी विशेष परिचर्चा बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा संघर्ष मोरचासंवाददाता, पटना बिहार में बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ वामपंथी संगठन संयुक्त आंदोलन करेंगे. आंदोलन के पहले वाम संगठनों ने 11 जुलाई को पटना में आइएमए सभागार में विशेष परिचर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया है. वाम संगठनों ने बिजली दर में वृद्धि और इससे जुड़ी अन्य समस्याओं को ले कर संघर्ष के लिए ‘ महंगी बिजली विरोधी संघर्ष मोरचा’ का गठन किया है. यह जानकारी बुधवार को मोरचा के संयोजक व सीपीआइ नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि ‘ महंगी बिजली विरोधी संघर्ष मोरचा’ में माकपा, भाकपा, फारबर्ड ब्लॉक और भाकपा माले सहित वाम संगठनों के कई प्रतिनिधि शामिल हैं. विशेष परिचर्चा के आयोजन में एमसीपीआइ (यू) के विजय कुमार चौधरी, सीपीआइ (एमएल) के नंद किशोर सिंह, एसयूसीआइसी के राज कुमार चौधरी, फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के बाल गोविंंद सिंह और जनवादी फारवर्ड ब्लॉक के नृपेंद्र कृष्ण महतो आदि दिन-रात लगे हैं. मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि मंहगी बिजली पर आयोजित विशेष परिचर्चा में सिर्फ वाम दलों के ही लोगों को नहीं, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस वर्ष 10 से 15 पैसे की दर से प्रति यूनिट बिजली दर में वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि चुनावी वर्ष में की गयी है. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव बाद बिजली दर में भारी वृद्धि होगी. विशेष परिचर्चा के बाद ‘ महंगी बिजली विरोधी संघर्ष मोरचा’ बिजली दर में बढ़ोत्तरी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें