चार खंडों में बिहार को बांटकर भाजपा चलाएगी प्रचार अभियान

संवाददातापटना. भाजपा चुनाव प्रचार व चुनाव प्रबंधन के लिहाज से सूबे को चार खंडों में बांटा है. सभी खंड के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है. 11 जुलाई को सभी जिला में तथा 12 जुलाई को विधानसभा में बैठक होगी. चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिहाज से भाजपा ने जिन चार खंडो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

संवाददातापटना. भाजपा चुनाव प्रचार व चुनाव प्रबंधन के लिहाज से सूबे को चार खंडों में बांटा है. सभी खंड के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है. 11 जुलाई को सभी जिला में तथा 12 जुलाई को विधानसभा में बैठक होगी. चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिहाज से भाजपा ने जिन चार खंडो को बनाया गया उसमेन सबिाहर के सह प्रभारी सांसद सीआर पाटिल को बेगुसराय का प्रभारी बनाया गया है. दूसरे सह प्रभारी पवन शर्मा को मुजफ्फरपुर का, शिवनारायण जी को पूर्णिया तथा राजेंद्र सिंह को मगध सह शाहाबाद खंड का प्रभारी बनाया गया है. एक खंड में आठ से दस जिले हैं. इन प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र के जिलाध्यक्ष विधानसभा समन्वयक तथा प्रचार से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. रथ प्रभारी के कार्य व यात्रा के बारे में विस्तारे से जानकारी दी गयी. इसक अलावा हर जिले में 11 जुलाई को वहां के प्रमुख नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी. 12 जुलाई को विधान सभा स्तर पर बैठक होगी. इसके बाद तीन- तीन ग्राम पंचायतों को एक साथ बैठक होगी. हर विधानसभा क्षेत्र में रथ एक सौ दिन तक घूमेगा. 25 जुलाई को जिस दिन प्रधानमंत्री का बिाहर दौरा है उस दिन सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा होगी.

Next Article

Exit mobile version