भाजपा ने देखा चीना कोठी के महादलितों के हुनर को
संवाददातापटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक टीम विधान पार्षद किरण घई के नेतृत्व में बुधवार को दक्षिण मंदिरी में महादलित कालोनी का दौरा कर वहां की हूनरमंद महिलाओं द्वारा बांस से निर्मित सूप, डलिया, डाला, अगरबत्ती स्टीक, पुस्तक स्टैंड एवं उत्सवों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को देखा. प्रदेश […]
संवाददातापटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक टीम विधान पार्षद किरण घई के नेतृत्व में बुधवार को दक्षिण मंदिरी में महादलित कालोनी का दौरा कर वहां की हूनरमंद महिलाओं द्वारा बांस से निर्मित सूप, डलिया, डाला, अगरबत्ती स्टीक, पुस्तक स्टैंड एवं उत्सवों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को देखा. प्रदेश प्रवक्ता डा. योगेन्द्र पासवान ने बताया कि ये महिलायें कठिन एवं विपरित परिस्थितियों में अपनी कार्य को अंजाम देती है परंतु उन्हें उचित कीमत नहीं मिल पाता है. अगर इसकी सही तरह से मार्केटिंग हो तो इन्हें आर्थिक लाभ होगा और इनका जीवन सुधरेगा. इन छोटे एवं लघु उद्यमियों की परेशानियों एवं उसके निराकरण के प्रति हमलोग सचेत हैं.इनके रोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है.इनलोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने की जरूरत है. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी छोटे, सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों में काम कर रहे लोगों की समस्याओं के प्रति सजग है और अपने संकल्प पत्र में इनको दूर करने के सुझावो पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी इस टीम में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा एवं देवेश कुमार थे .