सीकू भारद्वाज की हत्या की सीबीआइ से जांच हो : नागमणि
11 जुलाई को बिहार बंद का किया समर्थनसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीकू भारद्वाज की पुलिस पिटाई से मौत हुई है. इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. इसके खिलाफ 11 जुलाई को बिहार बंद के आयोजन का पार्टी समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि […]
11 जुलाई को बिहार बंद का किया समर्थनसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीकू भारद्वाज की पुलिस पिटाई से मौत हुई है. इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. इसके खिलाफ 11 जुलाई को बिहार बंद के आयोजन का पार्टी समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए रक्षक होने के बजाये भक्षक का काम कर रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. सीकू भारद्वाज के परिजन को केंद्र सरकार 10 लाख व राज्य सरकार पांच लाख मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन व जदयू गंठबंधन के खिलाफ तीसरा मोरचा के गठन को लेकर बैठक होगी. राज्य की जनता दोनों गंठबंधन दलों से त्रस्त है. उन्होंने जदयू द्वारा लगाये गये बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर लगाने में खर्च हुए राशि की जांच की मांग की है. पार्टी कुशवाहा को सीएम उम्मीदवार के अलावा सवर्ण, अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़ा से एक-एक उप मुख्यमंत्री घोषित कर चुनाव लड़ेगी. संवाददाता सम्मेलन में मनोरंजन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार सहित कई नेता उपस्थित थे.