राजधानी में ख्ुाला आधुनिक स्पीच व हियरिंग सेंटर

पटना. स्पीच व हियरिंग केयर के जरिये वैसे लोगों को फायदा देने की कोशिश की जाती है, जो ठीक से बोल या सुन नहीं सकते है. ऐसी समस्या के संपूर्ण समाधान के लिए राजधानी के कंकडबाग में पहला स्पीच व हियरिंग क्लिनिक खोला गया है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से मरीजों का इलाज किया जायेगा. ऑडियोलॉजिस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

पटना. स्पीच व हियरिंग केयर के जरिये वैसे लोगों को फायदा देने की कोशिश की जाती है, जो ठीक से बोल या सुन नहीं सकते है. ऐसी समस्या के संपूर्ण समाधान के लिए राजधानी के कंकडबाग में पहला स्पीच व हियरिंग क्लिनिक खोला गया है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से मरीजों का इलाज किया जायेगा. ऑडियोलॉजिस्ट अनुराग कुमार ने कहा कि क्लिनिक में अत्याधुनिक मशीन और जांच के उपकरण लाये गये है. उन्होंने कहा कि यह बिहार का पांचवां व स्पीच एंड हियरिंग केयर प्राइवेट लिमिटेड का नौवां अत्याधुनिक सुविधा युक्त केंद्र है. साथ ही अगले दो वर्ष में 15 से भी अधिक इस तरह के क्लिनिक खोलने की योजना है. अवसर पर डॉ ब्रजलाल, डॉ लखन लाल, डॉ शिव कुमार प्रसाद, डॉ चंद्रशेखर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version