पटना हाइस्कूल में मना दावत-ए-इफ्तार
संवाददाता,पटना पटना हाइ स्कूल,पूर्ववर्ती छात्र संघ ने गर्दनीबाग स्थित स्कूल परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इफ्तार में 1952 से लेकर 2014 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. संघ के सचिव सह प्रवक्ता राज शेखर गुप्ता ने बताया कि इफ्तार में अन्य प्रदेशों में रह रहे कई पूर्ववर्ती छात्रों ने मिल कर पुराने दिनों […]
संवाददाता,पटना पटना हाइ स्कूल,पूर्ववर्ती छात्र संघ ने गर्दनीबाग स्थित स्कूल परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इफ्तार में 1952 से लेकर 2014 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. संघ के सचिव सह प्रवक्ता राज शेखर गुप्ता ने बताया कि इफ्तार में अन्य प्रदेशों में रह रहे कई पूर्ववर्ती छात्रों ने मिल कर पुराने दिनों की याद को ताजा किया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार, पूर्व पार्षद डॉ गोपाल प्रसाद, स्कूल के प्राचार्य अबुल कलाम अहमद सिद्दीकी, उप प्राचार्य रामचंद्र चौधरी, जमशेदपुर से आये इंजीनियर अविनाश चंद्र सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ रमेश पाठक व ए. हसन उपस्थित थे.