ससुर ने दौड़ाया तो महिला की छत से कूदा युवक, पैर टूटा, एफआइआर दर्ज ,असंपा
संवाददाता, पटना बुरी नियत से घर में घुसा युवक रविवार की सुबह 5.30 बजे उस समय छत से कूद गया जब महिला के ससुर ने उसे घर में देख कर दौड़ा लिया. छत से कूदने के कारण उसका पैर टूट बया है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल मंे भरती कराया गया है. वहीं महिला […]
संवाददाता, पटना बुरी नियत से घर में घुसा युवक रविवार की सुबह 5.30 बजे उस समय छत से कूद गया जब महिला के ससुर ने उसे घर में देख कर दौड़ा लिया. छत से कूदने के कारण उसका पैर टूट बया है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल मंे भरती कराया गया है. वहीं महिला के ससुर ने युवक पर घर में घुसने व शादीशुदा महिला से संबंध बनाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. कदमकुआं पुलिस के मुताबिक मुसल्लहपुर मुहल्ले में महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक सिंटू कुमार (22) का महिला से संबंध हो गया था. रविवार की भोर में युवक महिला के घर में घुस गया था. सुबह वह घर से निकलने वाला था कि महिला के ससुर राजेंद्र रजक ने उसे देख लिया. उसने दौड़ाया तो भय बस छत से कूद गया. इस दौरान सिंटू कुमार का पैर टूट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं महिला के ससुर राजेंद्र ने एफआइआर दर्ज कराया है.