छात्रा को चाकू मारने का आरोपित गिरफ्तार,असंपा

छह अप्रैल की शाम बुद्धा कॉलोनी थाने के रामकृष्ण स्कूल के समीप हुई थी घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के रामकृष्ण स्कूल के समीप छह अप्रैल की शाम को कोचिंग से लौट रही दसवीं क्लास की छात्रा को चाकू मारने के मामले में फरार सोनू को पुलिस ने गर्दनीबाग इलाके से पकड़ लिया. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

छह अप्रैल की शाम बुद्धा कॉलोनी थाने के रामकृष्ण स्कूल के समीप हुई थी घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के रामकृष्ण स्कूल के समीप छह अप्रैल की शाम को कोचिंग से लौट रही दसवीं क्लास की छात्रा को चाकू मारने के मामले में फरार सोनू को पुलिस ने गर्दनीबाग इलाके से पकड़ लिया. वह अपने घर आया हुआ था और पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गयी. इसके पूर्व पुलिस ने घटना के बाद बीआइटी मेसरा के छात्र नितिन उर्फ अमन (आशियाना नगर) को पकड़ लिया था. घटना के बाद नितिन उर्फ अमन अपनी बाइक को रामकृष्ण स्कूल के थोड़ी दूरी पर मंदिरी गली में छोड़ कर फरार हो गया था. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने सोनू की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दोनों के बीच हो गये थे संबंध खराब छात्रा मंदिरी इलाके की और युवक नितिन उर्फ अमन आशियाना नगर इलाके का रहने वाला है. इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के बीच संबंध खराब हो गये थे. नितिन उर्फ अमन के मोबाइल में छात्रा से जुड़े कुछ वीडियो फिल्म व मैसेज थे. छात्रा ने नितिन से मोबाइल ले लिया और फिर वीडियो और मैसेज को डिलीट कर दिया. इन दोनों के बीच संभवत: संबंध खराब होने के यही कारण थे और छात्रा ने युवक का फोन भी उठाना बंद कर दिया था. जिसके कारण वह काफी गुस्से में था.

Next Article

Exit mobile version