पीएलएफआइ का सदस्य प्रदीप गिरफ्तार—फर्जी नाम पते पर चंदन ने लिया था सीम का बॉक्स,असंपा
संवाददाता, पटना पीएलएफआइ का सदस्य व राजीव उर्फ बबलू का बहनोई प्रदीप कुमार को भी रामकृष्णा नगर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस की टीम ने चिकसौरा में छापेमारी कर पकड़ने में सफलता पायी. राजीव उर्फ बबलू की पहचान उसके बहनोई प्रदीप कुमार ने ही पीएलएफआइ के अवधेश उर्फ चूहवा से करायी थी. इसी के माध्यम […]
संवाददाता, पटना पीएलएफआइ का सदस्य व राजीव उर्फ बबलू का बहनोई प्रदीप कुमार को भी रामकृष्णा नगर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस की टीम ने चिकसौरा में छापेमारी कर पकड़ने में सफलता पायी. राजीव उर्फ बबलू की पहचान उसके बहनोई प्रदीप कुमार ने ही पीएलएफआइ के अवधेश उर्फ चूहवा से करायी थी. इसी के माध्यम से राजीव ने फर्जी नाम व पते पर लिया गया सीम अवधेश उर्फ चूहवा को दिया था. बताया जाता है कि अवधेश उर्फ चूहवा का प्रदीप काफी करीबी है.