बारिश. विमान परिचालन पर भी दिखा असर

संवाददाता,पटनाराजधानी में हो रही बारिश का असर विमान परिचालन पर भी दिखा. उड़ान में देरी हुई. पटना से दिल्ली एयर इंडिया का विमान ए आइ 409 तय समय 8.50 की जगह एक घंटे 20 मिनट की देरी से उड़ान भरा. यही हाल जेट एयरवेज और गो एयर का रहा. दोपहर 12.15 बजे जेट एयरवेज 9 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:07 PM

संवाददाता,पटनाराजधानी में हो रही बारिश का असर विमान परिचालन पर भी दिखा. उड़ान में देरी हुई. पटना से दिल्ली एयर इंडिया का विमान ए आइ 409 तय समय 8.50 की जगह एक घंटे 20 मिनट की देरी से उड़ान भरा. यही हाल जेट एयरवेज और गो एयर का रहा. दोपहर 12.15 बजे जेट एयरवेज 9 डब्ल्यू 727 तय समय से सवा घंटे लेट खुला. विमान कंपनियों का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में हुई बारिश से भी विमान लेट उड़ान भर रहे हैं. हालांकि लेट होने की सूचना तीन घंटे पहले ही यात्रियों को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version