मानवाधिकार के प्रति रहें सजग
— पूर्वांचल लोक उत्थान एवं शोध परिषद का प्रशिक्षण कार्यक्रम संवाददाता,पटनासंविधान से हमें कई अधिकार मिले हैं. इनमें एक है मानवाधिकार. यह हमें अधिकार की रक्षा के साथ समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है. ऐसे में हमें इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है. ये कहना है अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष […]
— पूर्वांचल लोक उत्थान एवं शोध परिषद का प्रशिक्षण कार्यक्रम संवाददाता,पटनासंविधान से हमें कई अधिकार मिले हैं. इनमें एक है मानवाधिकार. यह हमें अधिकार की रक्षा के साथ समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है. ऐसे में हमें इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है. ये कहना है अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल का. वह सोमवार को पूर्वांचल लोक उत्थान एवं शोध परिषद की ओर से बीआइए में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है. यदि कोई व्यक्ति इसके प्रति जागरूक है,तभी वह सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे. ऐसे में इसके प्रति हर मानव सजग रहे. लोगों को करें संवेदनशील . अर्थशास्त्री नवल कि शोर चौधरी ने बताया कि व्यक्ति को अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहने की जरूरत है. इनमें पहला भोजन,दूसरा स्वास्थ्य व इसके बाद शिक्षा है. यदि हम इन तीनों के प्रति सजग हैं,तो हमारे मानवाधिकारों की रक्षा हो सकेगी. इसके लिए न केवल लोगों को जागरूक करने की जरूरत है,बल्कि लोगों को संवेदनशील होना होगा. बाल श्रम आयोग के सदस्य मुख्तारूल हक ने बताया कि बाल श्रमिक के रूप में काम कर रहे बच्चों के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में सरकार व निजी संगठनों की मदद से बच्चों के अधिकारों की रक्षा की जरूरत है. मौके पर भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष चंद्रभूषण राय, अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष जगजीवन राय व शोध परिषद के सचिव अभय कुमार पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.