एलआइसी पूर्व मध्य क्षेत्र ने फिर पाया पहला स्थान, विज्ञापन
संवाददाता,पटना भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व मध्य के क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी चावला ने सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि नव व्यवसाय के क्षेत्र में पूर्व मध्य क्षेत्र पटना ने संपूर्ण प्रीमियम उपलब्धि में वार्षिक लक्ष्य 15.10 प्रतिशत का अर्जन कर अखिल भारतीय स्तर पर दोबारा […]
संवाददाता,पटना भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व मध्य के क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी चावला ने सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि नव व्यवसाय के क्षेत्र में पूर्व मध्य क्षेत्र पटना ने संपूर्ण प्रीमियम उपलब्धि में वार्षिक लक्ष्य 15.10 प्रतिशत का अर्जन कर अखिल भारतीय स्तर पर दोबारा प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह निगम के पटना मंडल दो ने वार्षिक लक्ष्य का 18.90 प्रतिशत प्रीमियम अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रथम प्रीमियम में भागलपुर मंडल, भुवनेश्वर मंडल एवं मुजफ्फरपुर मंडल ने क्रमश: 16.27 प्रतिशत, 15.82 प्रतिशत एवं 15.53 प्रतिशत का अर्जन कर प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है. चावला ने बताया कि पूर्व मध्य क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व अधिक है. इस कारण सकल घरेलू उत्पाद में जीवन बीमा प्रीमियम का अंश कम है. इस बात को इंगित करता है कि हमारे पास नव व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सशक्त प्रशासनिक एवं विपणन टीम की सफलता नयी इबारत लिखने में सक्षम है.