कायस्थ सम्मेलन में एक मंच पर जुटेंगे कई नेता
पटना . 26 जुलाई को राजधानी में होने वाले विराट कायस्थ महाकुंभ सम्मेलन में सूबे के सभी पार्टी के नेता व मंत्री एक मंच पर जुटेंगे. बिहार में अपनी पहचान और एकता की मिसाल देने के लिए आयोजित सम्मेलन की जानकारी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन […]
पटना . 26 जुलाई को राजधानी में होने वाले विराट कायस्थ महाकुंभ सम्मेलन में सूबे के सभी पार्टी के नेता व मंत्री एक मंच पर जुटेंगे. बिहार में अपनी पहचान और एकता की मिसाल देने के लिए आयोजित सम्मेलन की जानकारी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 26 जुलाई को होने वाले महाकुंभ में सभी नेता और मंत्रियों को 40 विधानसभा की सूची सौंपी जायेगी. साथ ही इन विधान सभा में मजबूत व प्रतिष्ठित लोगों की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सूबे के सभी गांव व प्रखंड में रहने वाले समाज के लोगों के उत्थान करना है. राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव रंजन प्रसाद को अध्यक्ष बनाने से समाज में विकास की लहर आयेगी. साथ ही सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चेतना का अलख जगेगा. मौके पर डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, शशि कांत श्रीवास्तव, दीपक कुमार,अभिषेक व रमेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.