आज दो घंटे बाधित रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना : पेसू पश्चिम के 11 केवीए के राजीव नगर और 33 केवीए के पेसू-सात फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया होगा. मेंटेनेंस के दौरान 11 केवीए और 33 केवीए के नयी विद्युत लाइन बिछाया जायेगा. इससे दोनों फीडर को सुबह दस बजे से 12 बजे तक बंद किया गया है, जिससे प्रोफेसर कॉलोनी, एक्सटीटीआइ, जय […]
संवाददाता,पटना : पेसू पश्चिम के 11 केवीए के राजीव नगर और 33 केवीए के पेसू-सात फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया होगा. मेंटेनेंस के दौरान 11 केवीए और 33 केवीए के नयी विद्युत लाइन बिछाया जायेगा. इससे दोनों फीडर को सुबह दस बजे से 12 बजे तक बंद किया गया है, जिससे प्रोफेसर कॉलोनी, एक्सटीटीआइ, जय प्रकाश नगर, राधा नगर, राजीव नगर, साहित्य सम्मेलन, भट्टाचार्या रोड और कदमकुआं इलाकों में दो घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.