पूर्व मंत्री एजाजुल हक ने फिर किया दावा, एक नहीं तीन थे हमलावर,असंपा
संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री एजाजुल हक ने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि उन पर चाकू से हमला करने वालों की संख्या तीन थी, एक नहीं. पकड़े गये आरोपित द्वारा लगाये आरोप को गलत बताया और एसएसपी विकास वैभव पर सरकार के इशारे पर फंसाये जाने की बात कही. उन्होंने इस आरोप को भी […]
संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री एजाजुल हक ने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि उन पर चाकू से हमला करने वालों की संख्या तीन थी, एक नहीं. पकड़े गये आरोपित द्वारा लगाये आरोप को गलत बताया और एसएसपी विकास वैभव पर सरकार के इशारे पर फंसाये जाने की बात कही. उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया है कि 2004 में उनका आइएसआइ से संबंध था और किसी आइएसआइ के एजेंट को अपने आवास में शरण दिया था. उन्होंने बताया कि अगर इस घटना में एक व्यक्ति होता तो जब अपराधी नीचे गार्ड से बात करवाया था, उसी समय गार्ड को घटना की जानकारी दे देते की ये मुझे चाकू मार कर भाग रहा है, और मौके वारदात पर ही वह पकड़ा जाता. लेकिन दूसरा अपराधी चाकू मारने के बाद भी उन्हें कब्जा में किये हुए था और तीसरा उनके फ्लैट के दरवाजे के अंदर था.