पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए एक भी आवासीय विद्यालय नहीं
संवाददाता, पटनासमानांतर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के पढ़ने के लिए लिए राज्य में एक भी आवासीय विद्यालय नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए पुलिस मुख्यालय से हस्तक्षेप की अपील की है. एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य बंटवारे से पहले पूरे प्रांत के पुलिसकर्मियों के बच्चों के […]
संवाददाता, पटनासमानांतर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के पढ़ने के लिए लिए राज्य में एक भी आवासीय विद्यालय नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए पुलिस मुख्यालय से हस्तक्षेप की अपील की है. एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य बंटवारे से पहले पूरे प्रांत के पुलिसकर्मियों के बच्चों के पठन-पाठन के लिए एक मात्र आवासीय विद्यालय हजारीबाग में था जो विभाजन के बाद झारखंड में चला गया. अब बिहार में एक भी विद्यालय नहीं बचा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पटना में या आसपास के क्षेत्रों में कम से कम एक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाय.