फतुहा/फुलवारीशरीफ: फतुहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा निवासी कपिल यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ भोमा यादव को गोली मार कर भाग रहे चार अपराधियों की मौत गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी सड़क मार्ग पर हुई.
फतुहा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रहमत अली ने बताया कि संजय यादव उर्फ भोमा डेढ़ माह पूर्व जेल से छूट कर आया था, जिसे गुरुवार की रात कुछ अपराधियों ने गोली मार दी. रंजीत कुमार यादव समेत तीन अज्ञात अपराधियों का नाम जख्मी संजय ने बताया था. रंजीत अपने तीन साथियों के साथ मारुति स्वीफ्ट से फतुहा से मसौढ़ी जा रहा था. गौरीचक थाना क्षेत्र के उषा मार्टिन स्कूल के समीप उसकी कार एक गड्ढे में गिर गयी.
जिससे मिर्जापुर नोहटा निवासी रंजीत कुमार सहित चार लोग की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने चारों शवों को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसीएच भेज दिया. मृतकों की पहचान रंजीत कुमार यादव (मिर्जापुर नोहटा) व सुमित कुमार उर्फ रौशन कुमार (पटना बेऊर थाना)के रूप में हुई है. सुमित पर फतुहा,अगमकुआं, बेऊर व मालसलामी थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं दो युवकों की पहचान समाचार भेजने तक नहीं हुई थी. इधर, रंजीत कुमार यादव का शव फतुहा मिर्जापुर नोहटा पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. शवयात्र में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.