पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर गायघाट के समीप बनी सीढ़ी को प्रशासन ने सुरक्षा व जाम से निबटने की लिहाज से बंद कर दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो गांधी सेतु पर जब तक मरम्मत कार्य चलेगा, तब तक सीढ़ी बंद रहेगी. इधर, सीढ़ी बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्रियों को अब गांधी सेतु पर जाने के लिए बिस्कोमान गोलंबर के रास्ते जाना होगा.
गांधी सेतु पर लगातार लग रहा जाम मूल रूप से मरम्मत कार्य चलने से हो रहा है. सीढ़ी खुली होने के कारण गायघाट के पास हाजीपुर व लंबी दूरी के बस, ऑटो व अन्य वाहन लगा यात्रियों को बैठाते हैं. इस कारण जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. गुरुवार को जाम की समस्या होने पर सेतु पर पहुंचे सिटी एसपी जयंतकांत ने संबंधित अधिकारियों के साथ सीढ़ी के रास्ते को फिलहाल बंद किये जाने पर मंत्रणा भी की थी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो सीढ़ी के रास्ते आने से लोगों को फिलहाल रोका जा रहा है. डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि वहां पर जाम की समस्या से निपटने के लिए बल की तैनाती की गयी है.