मांग पूरी नहीं हुई, तो दिल्ली करेंगे कूच
फोटो सात पीके 26 बीएसएनएल एग्जिक्यूटिव की हड़ताल शुरू संवाददाता, पटना यूनाइटेड फोरम ऑफ एग्जिक्यूटिव एसोसिएशन के बैनर तले बीएसएनएल के एग्जिक्यूटिव की मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गयी. संचार सदन परिसर में एआइजीइटीओए के सर्किल सेक्रेटरी वशी अहमद व एआइबीएसएनएलइए के सर्किल सेक्रेटरी कृष्णा कुमार ने कहा कि हड़ताल पटना समेत पूरे […]
फोटो सात पीके 26 बीएसएनएल एग्जिक्यूटिव की हड़ताल शुरू संवाददाता, पटना यूनाइटेड फोरम ऑफ एग्जिक्यूटिव एसोसिएशन के बैनर तले बीएसएनएल के एग्जिक्यूटिव की मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गयी. संचार सदन परिसर में एआइजीइटीओए के सर्किल सेक्रेटरी वशी अहमद व एआइबीएसएनएलइए के सर्किल सेक्रेटरी कृष्णा कुमार ने कहा कि हड़ताल पटना समेत पूरे प्रदेश में हो रही है. हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया,तो नौ जुलाई के बाद सभी दिल्ली कूच करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे. उन्होंने कहा कि जेटीओ व जेओए के पद पर 2001 में ज्वाइन किया गया था. डीइटी के समकक्ष एमटी के नाम पर बहाली शुरू की जा रही है, जिससे प्रोमोशन सब डिवीजनल इंजीनियर पर जाकर रुक जायेगा. वहीं जेटीओ व जेएओ के लिए पेंशन की कोई सुविधा नहीं है. यही नहीं,अब तक स्केल फाइनल नहीं हुआ है. हमारी मांगों पर प्रबंधन जल्द ध्यान दें. इन एग्जिक्यूटिव में जेटीओ, एसडीइ, डीइ, जेओए, एओ एवं चीफ एकाउंट ऑफिसर शामिल हैं.