मॉनसून रहेगा मजबूत, हल्की बारिश की संभावना

संवाददाता,पटना : राजधानी समेत सूबे में पिछले दो दिनों से मॉनसून मजबूत है और अगले दो दिनों तक मॉनसून मजबूत रहेगा. इससे दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना है,लेकिन राजधानी समेत शेष बिहार में हल्की और रिमझिम बारिश की संभावना है. मंगलवार को राजधानी के ऊपर बादल छाये रहे,लेकिन बूंदाबांदी बारिश हुई. वहीं, सूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

संवाददाता,पटना : राजधानी समेत सूबे में पिछले दो दिनों से मॉनसून मजबूत है और अगले दो दिनों तक मॉनसून मजबूत रहेगा. इससे दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना है,लेकिन राजधानी समेत शेष बिहार में हल्की और रिमझिम बारिश की संभावना है. मंगलवार को राजधानी के ऊपर बादल छाये रहे,लेकिन बूंदाबांदी बारिश हुई. वहीं, सूबे के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मजबूत है और अगले दो दिनों तक कम दबाव का क्षेत्र मजबूत रहेगा. इससे सूबे में मॉनसून मजबूत रहेगा और बारिश भी होगी. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. वहीं सूबे के गया में 6.4 एमएम, भागलपुर में 18.0 एमएम और पूर्णिया में 14.0 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में अगले दो दिनों तक मॉनसून मजबूत रहेगा और बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी बिहार में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है,जो सूबे की ओर आ रहा है. अगर बुधवार तक यह सिस्टम पहुंच जाता है,तो आगे भी बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version