………….बेऊर जेल में बंद रंजीत वाली खबर में जोड़
हमलावरों की हो चुकी है शिनाख्त, आलमगंज से ले गये थे बाइक रंजीत साव आलमगंज का रहने वाला है. उसे शाहजहांपुर की पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट में जेल भेजा है. पुलिस सूत्रों की माने तो मार्बल दुकान के कर्मचारी पर हमला करने वाले भी आलमगंज के ही है. जक्कनपुर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त भी कर […]
हमलावरों की हो चुकी है शिनाख्त, आलमगंज से ले गये थे बाइक रंजीत साव आलमगंज का रहने वाला है. उसे शाहजहांपुर की पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट में जेल भेजा है. पुलिस सूत्रों की माने तो मार्बल दुकान के कर्मचारी पर हमला करने वाले भी आलमगंज के ही है. जक्कनपुर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त भी कर चुकी है. बहुत दोनेां की गिरफ्तारी हो जायेगी. जक्कनपुर पुलिस मंगलवार को पूरे दिन रंजीत के घर जा कर उसके घरवालों से पूछताछ की. रंजीतके जेल जाने के बाद उसकी बाइक का इस्तेमाल हमलावर कर रहे थे या फिर सिर्फ घटना को अंजाम देने के लिए ले जाया गया था इसकी जांच हो रही है.