सिलाव थाने के नरसंहार का आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार
जक्कनपुर थाना पुलिस को मिली सफलता, सिलाव पुलिस पहुंची पटना, ले गयी अपने साथ नाटकीय ढ़ंग से हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, पटना नालंदा के सिलाव थाने के पांकी में वर्ष 2000 में हुए चार दलित लोगों की हत्या के मामले में 15 साल से फरार आरोपित चुन्नू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. यह घटना के बाद […]
जक्कनपुर थाना पुलिस को मिली सफलता, सिलाव पुलिस पहुंची पटना, ले गयी अपने साथ नाटकीय ढ़ंग से हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, पटना नालंदा के सिलाव थाने के पांकी में वर्ष 2000 में हुए चार दलित लोगों की हत्या के मामले में 15 साल से फरार आरोपित चुन्नू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. यह घटना के बाद से ही फरार हो गया था. पुलिस ने इसके घर की कुर्की-जब्ती तक की थी. इसके बाद पूरा परिवार पटना के जक्कनपुर इलाके में कई वर्षों से रह रहा था. हुआ यूं कि इसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि किसी ने उसका चेन छीन लिया है. पुलिस ने आरोप के बाद उस व्यक्ति को पकड़ लिया. लेकिन उससे जब पूछताछ की तो उसने चेन छीनने से इनकार कर दिया और बताया कि चुन्नू ने ही उसकी चेन छीन ली थी और जब वह मांगने गया तो केस करने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने बताया कि चुन्नू पांकी में हुए चार दलितों की हत्या मामले का आरोपित है और कई वर्षों से फरार है. पुलिस ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया. इसके बाद जक्कनपुर पुलिस ने सिलाव पुलिस को घटना की जानकारी दी. सिलाव पुलिस पहुंची और बुधवार को अपने साथ वापस ले गयी.