जमीन के नाम पर 60 लाख की ठगी, पकड़ाया जालसाज
संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर पैसे का गबन करनेवाले जालसाज जीतन लाल को मलाही पकड़ी इलाके से पकड़ लिया. उसके खिलाफ शिवजी कुमार (अशोक नगर) समेत कई लोगों ने 15 जून को यह शिकायत दर्ज करायी थी कि जीतन ने कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर इलाके में जमीन देने के नाम पर […]
संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर पैसे का गबन करनेवाले जालसाज जीतन लाल को मलाही पकड़ी इलाके से पकड़ लिया. उसके खिलाफ शिवजी कुमार (अशोक नगर) समेत कई लोगों ने 15 जून को यह शिकायत दर्ज करायी थी कि जीतन ने कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर इलाके में जमीन देने के नाम पर किसी से दो लाख तो किसी से पांच लाख ले लिया. इस तरह उसने 60 लाख रुपये वसूल लिये, लेकिन न तो उसने जमीन लिखी और न ही पैसा वापस किया. लोगों ने उससे कई बार पैसे मांगे, लेकिन वह टालमटोल करता रहा. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतनु दत्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शिकायत मिली थी. प्राथमिकी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी.