लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने शपथ ली
लाइफ रिपोर्टर @ पटना लायंस क्लब ऑफ पटना की ओर से रविवार को मौर्या अपराजिता एवं अपराजिता शौर्या के नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. अध्यक्ष नन्हे कुमार, सचिव राकेश एवं अरुण कुमार ने पटना मौर्या अपराजिता के लिए शपथ लिया. वहीं विम्मी धर अध्यक्ष एवं आरसी धर सचिव अपराजिता शौर्या के लिए शपथ लिया. […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना लायंस क्लब ऑफ पटना की ओर से रविवार को मौर्या अपराजिता एवं अपराजिता शौर्या के नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. अध्यक्ष नन्हे कुमार, सचिव राकेश एवं अरुण कुमार ने पटना मौर्या अपराजिता के लिए शपथ लिया. वहीं विम्मी धर अध्यक्ष एवं आरसी धर सचिव अपराजिता शौर्या के लिए शपथ लिया. पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा ने दोनों क्लबों के नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. वही पूर्व में जिलापाल डॉ नन्दा गर्ग ने नये सदस्यों को शपथ दिलायी. इस मौके पर मुख्य अतिथि उप जिलापाल लायन वीणा गुप्ता ने दोनों क्लबों के द्वारा बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधित एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किये गये कार्योें की सराहना की. उन्होंने भविष्य में भी समाज के लिए आवश्यक कल्याणकारी कार्य करने की बात कही. इस मौके पर नये लायंस अध्यक्ष नन्हे कुमार ने कहा कि इस वर्ष गरीब बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर विशेष तौर से काम किया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन लायन मनोहर सिंह ने किया. शपथ ग्रहण समारोह में दोनों क्लबों के सदस्यों के अलावा पटना के अन्य क्लबों के सदस्य उपस्थित रहे. ीहि