लग गयी सेनटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन
मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को मिली सुविधालाइफ रिपोर्टर @ पटनामगध महिला कॉलेज परिसर में रविवार को छात्राओं के लिए एक नयी शुरुआत की गयी है. कॉलेज परिसर में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन लगा दी गयी. वेंडिंग मशीन को दीवार पर हैंग किया गया है, जिसमें एक बार में करीब 100 सेनेटरी नैपकीन रखे जा […]
मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को मिली सुविधालाइफ रिपोर्टर @ पटनामगध महिला कॉलेज परिसर में रविवार को छात्राओं के लिए एक नयी शुरुआत की गयी है. कॉलेज परिसर में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन लगा दी गयी. वेंडिंग मशीन को दीवार पर हैंग किया गया है, जिसमें एक बार में करीब 100 सेनेटरी नैपकीन रखे जा सकते हैं. उस मशीन के अंदर सिक्का डालना होगा. एक, पांच एवं दस का सिक्का डालने पर नैपकीन प्राप्त कर सकते हैं. दो तरह की मशीन लगायी गयी हैं. एक में सारे नैपकीन हैं, जिसमें पैसे डाल कर निकाल सकते हैं. एक- एक रुपये का 10 सिक्का डालने से एक बार में 3 नैपकीन निकाल सकते हैं. वहीं दूसरे मशीन डिपार्चर प्रोडक्ट्स मशीन है. सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन 40,850 रुपये की है.मगध महिला कॉलेज के बीबीए विभाग की तरफ से इस पूरे कार्य का खर्च उठाया गया है. सोमवार को सुबह 11 बजे सेमिनार हॉल में छात्राओं को इससे रू-ब-रू कराया जायेगा. छात्राओं को मशीन की सारी सुविधाओं के बारे में बताया जायेगा. साथ ही मशीन किस तरह से काम करती है, इस बात से भी अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ टीचर्स भी मौजूद रहेंगी.