पटना वीमेंस कॉलेज सेकेंड लिस्ट रिजल्ट जारी
लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज सेकेंड लिस्ट जारी कर दिया गया है. बीए, बीएससी, इंगलिश प्रोफियेंसी, इक्नोमिक्स प्रोफियेंसी परीक्षा का सेकेंड लिस्ट निकल गया है. कॉलेज नोटिस बोर्ड के अलावा, कॉलेज वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सेकेंड लिस्ट का एडमिशन प्रक्रिया 13 जुलाई सुबह 9 बजे से होगा. जेनरल, एससी, […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज सेकेंड लिस्ट जारी कर दिया गया है. बीए, बीएससी, इंगलिश प्रोफियेंसी, इक्नोमिक्स प्रोफियेंसी परीक्षा का सेकेंड लिस्ट निकल गया है. कॉलेज नोटिस बोर्ड के अलावा, कॉलेज वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सेकेंड लिस्ट का एडमिशन प्रक्रिया 13 जुलाई सुबह 9 बजे से होगा. जेनरल, एससी, एसटी, बीसी-1, बीसी-2 सभी वर्ग का एडमिशन एक ही दिन होगा. इस दौरान छात्राएं सीएलसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट के ओरिजनल कोपी एवं 4 फोटो अवश्य लाये. बीए के लिए 19,600 एवं बीएससी के लिए 26,000 रुपये एडमिशन चार्ज है. वहीं 14 जुलाई से क्लास शुरू कर दिया जायेगा.