पानीपत में दम दिखा कर लौटीं छात्राएं

मगध महिला कॉलेज की चार छात्राओं ने किया नाम रोशनलाइफ रिपोर्टर @ पटना बुलंद इरादों के साथ आज लड़कियां काफी आगे निकल रही हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी लड़कियां अपनी हुनर दिखा रही हैं. अपने शहर में ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों में भी अपने घर-परिवार एवं संस्थान का नाम आगे बढ़ा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

मगध महिला कॉलेज की चार छात्राओं ने किया नाम रोशनलाइफ रिपोर्टर @ पटना बुलंद इरादों के साथ आज लड़कियां काफी आगे निकल रही हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी लड़कियां अपनी हुनर दिखा रही हैं. अपने शहर में ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों में भी अपने घर-परिवार एवं संस्थान का नाम आगे बढ़ा रही हैं. मगध महिला की लड़कियां भी लगातार खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. करीब एक सप्ताह पहले पानीपत से कंपीटीशन पूरा कर के लड़कियों की वापसी हुई है. अभी हाल ही में पानीपत में पिकल बॉल गेम का आयोजन किया गया था, जिसमें हरियाणा, पुणे, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई और बिहार के छात्र-छात्राओं के बीच कंपीटीशन हुआ. इसमें मगध महिला कॉलेज की शालू कपूर, सौम्या कुमारी, स्मृति कुमारी, नेहा रानी ने पानीपत में आयोजित ‘थर्ड नेशनल पिकल बॉल कंपीटीशन’ में हिस्सा लिया. बिहार की ओर से कुल आठ लोगों में चार मगध महिला कॉलेज की लड़कियां थीं. तीन दिनों के लगातार प्रदर्शन में छात्राओं ने बेहतर गेम खेला. फाइनल राउंड में कुछ अंकों से पीछे रह गयीं.पिकल बॉल खेलने ्रवाली छात्राओं का कहना है कि प्रैक्टिस पूरी नहीं होने के कारण गेम में सेलेक्शन नहीं हो पाया, अन्यथा जीत तो पक्की थी. स्पोर्ट्स इंचार्ज मिताली मित्रा ने कहा, लड़कियों को स्पोर्ट्स गेम्स से जोड़ती हूं, ताकि इसमें वे अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकें. कॉलेज की दो लड़कियां (शिखा कुमारी एवं सोनी कुमारी) स्कवैश गेम खेलने के लिए केरल गयी हैं. टीम डबल्स- सौम्या कुमारी एवं शालू कपूर(चौथा स्थान प्राप्त किया)मिक्स डबल्स- स्मृति एवं प्रभाकर (चौथा स्थान प्राप्त किया)सिंगल- नेहा रानी हहिि

Next Article

Exit mobile version