एनइसी को मिली बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी से संबद्धता
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनइसी इंस्टीट्यूट ऑफआइटी एंड मैनेजमेंट, पटना को अभी हाल ही में भीम राव आंबेदकर बिहार यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्र मों हेतु संबद्धता प्राप्त हुई है.संस्था के निदेशक सीएस गिरि ने बिहार यूनिवर्सिटी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए बताया कि न्यूनतम शुक्ल में आइटी एवं मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनइसी इंस्टीट्यूट ऑफआइटी एंड मैनेजमेंट, पटना को अभी हाल ही में भीम राव आंबेदकर बिहार यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्र मों हेतु संबद्धता प्राप्त हुई है.संस्था के निदेशक सीएस गिरि ने बिहार यूनिवर्सिटी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए बताया कि न्यूनतम शुक्ल में आइटी एवं मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में विगत अठारह वषार्ें से यह संस्था अपनी सेवा प्रदान कर रही है. यहां योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों के बदौलत सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं भारती एयरटेल, रिलायंस, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ, एसबीआइ, एचडीएफसी, बजाज कैपिटल, बीएसएनएल जैसी अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं. शैक्षणकि सत्र 2015 के लिए संस्था बीबीए, बीसीए, बीएससीआइटी, एमबीए, एमसीए, एमएससी आइटी, पीजीडीएफएम, बीएलआइएस, एमएलआइएस, बीए (ऑनर्स इन एजुकेशन), बीजेएमसी, एमए (एजुकेशन) इत्यादि पाठ्यक्र मों में नामांकन ले रही है. संस्था जहां सभी छात्राओं को संस्था द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्कों में 50 प्रतिशत तक की रियायत प्रदान कर रही है, वहीं असक्षम प्रतिभावान तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को 40 प्रतिशत तक की रियायत दी जा रही है.नामांकन से संबंधित विशेष जानकारी संस्था के हेल्प लाइन नंबर 9334108479 पर फोन कर प्राप्त की जा सकती है. पाठ्यक्रमों के बारे में विशेष जानकारी संस्था के वेबसाइट ६६६.ल्लीू.ंू.्रल्ल पर भी उपलब्ध है. संस्थान का पता है: सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड, पटना-800001.