कुछ उपाय कर बचा सकते हैं दूसरे का जीवन

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा रविवार को ‘सेव ए लाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एम्स पटना में हार्ट के डॉ अरुण बर्नवाल ने हार्ट अटैक व हार्ट रुक जाने के बाद उसे कैसे गति प्रदान किया जाता है उसके बारे में बताया. 12 प्लास्टिक के पुतलों के माध्यम से प्रैक्टिकल कर बताया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा रविवार को ‘सेव ए लाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एम्स पटना में हार्ट के डॉ अरुण बर्नवाल ने हार्ट अटैक व हार्ट रुक जाने के बाद उसे कैसे गति प्रदान किया जाता है उसके बारे में बताया. 12 प्लास्टिक के पुतलों के माध्यम से प्रैक्टिकल कर बताया. उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है. जीवन को कुछ बचाने के लिए कुछ उपाय तुरंत करने से जीवन बच सकता है. हार्ट रुकने पर मरीज को जमीन पर लिटा दें. इसके बाद कोई भी व्यक्ति घुटने के बल बैठ जायें. इसके बाद मरीज के हार्ट के बीच (सीने के बीच में) हाथ-पर-हाथ रख कर पूरे ताकत के साथ दबायें. दबाने पर कम-से-कम दो सेंटीमीटर नीचे दबे. एक मिनट में करीब 60 बार इस प्रक्रिया को करें. इसके साथ कम-से-कम दो बार मरीज के मुंह में मुंह डाल कर उसे हवा प्रदान करें. इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव नीना मोेटानी, सरिता मोदी, दया अग्रवाल, सरोज गुटगुटिया, पूनम मोर, चंचल बेंगानी, सुशीला वैद के साथ-साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version