एमजेएमसी में चांदनी बनी टॉपर

पटनापटना यूनिवर्सिटी ने एमजेएमसी सेकेंड बैच का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. 2013-2015 के बैच में चांदनी शाह 78.75 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनीं. चांदनी फर्स्ट इयर में भी टॉपर रही थीं. संजय कुमार (76.44 प्रतिशत अंक) सेकेंड, रुचि शर्मा के साथ फर्स्ट बैच की संध्या (76.06 प्रतिशत अंक) थर्ड, विनीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

पटनापटना यूनिवर्सिटी ने एमजेएमसी सेकेंड बैच का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. 2013-2015 के बैच में चांदनी शाह 78.75 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनीं. चांदनी फर्स्ट इयर में भी टॉपर रही थीं. संजय कुमार (76.44 प्रतिशत अंक) सेकेंड, रुचि शर्मा के साथ फर्स्ट बैच की संध्या (76.06 प्रतिशत अंक) थर्ड, विनीत प्रकाश फोर्थ और रोशनी व खुशी पांचवें स्थान पर रहीं. इसके साथ डिपार्टमेंट के पिंटू, रिचा, शफक, दिव्या, अभिषेक, धरनीधर, स्वास्तिका, आलोक, अनुराग प्रधान व विकाश ने भी सफलता हासिल की है. सभी स्टूडेंट्स को 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं. टॉपर चांदनी का कहना है कि काफी खुशी हो रही है. टॉपर बनने के लिए सभी को मेहनत करने की जरूरत है. क्लास लगातार करने व नोट्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए. मैंने सिलेबस व टीचरों के दिये गये नोट्स को ध्यान से पढ़ा. वहीं एमजेएमसी फर्स्ट इयर का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट जा कर रिजल्ट देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version