लाइफ रिपोर्टर@पटनाइनर व्हील क्लब पटना अपने नये सदस्यों के साथ पदस्थापना दिवस मनाये. इस दिन इस क्लब के कई नये मेंबर्स शामिल हुए, जिन्हें क्लब द्वारा सम्मानित करते हुए उनका पद सौंपा गया. नये लोगों के स्वागत में यह कार्यक्रम इनर व्हील क्लब द्वारा रविवार को रोटरी भवन में आयोजित किया गया, जहां नये अध्यक्षा के रूप में पूनम अग्रवाल मौजूद थी. इस दौरान नये पद पा कर अध्यक्षा का चेहराकाफी खुश नजर आया. इस मौके पर मुख्य के रूप में एसोसिएशन की उप अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन और पूनम प्रकाश मौजूद थी, जिन्हें स्वागत करते हुए रवीन्द्र भवन से रोटरी भवन तक फ्लैग मार्च किया गया. यह कार्यक्रम निर्वतमान अध्यक्षा शोभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिन्होंने अतिथियों को अपने कार्यक्रल में होने वाले विभिन्न कार्यो को बताया. वही नयी अध्यक्षा सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आने वाले कार्यक्रमों में रूप रेखा पर प्रकाश डाला और पिछले सन में क्लब द्वारा हुए सभी काम को आगे बढ़ाने की बात कही. साथ वे क्लब के सभी नये पदाधिकारियों से परिचय कराया. कार्यक्रम में रघुनंदन ने कहा कि अपने स्थापना के समय से ही इनर व्हील क्लब समाज की उत्थान और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को सही तरीके से करते आयी है. आगे भी ऐसे कई काम होते रहेंगे.इस सन में इनको मिला नया पदअध्यक्षा-पूनम अग्रवालउप-अध्यक्षा- संगीता वर्मासचिव- विभा चरण पहाड़ीसंयुक्त सचिव- चंदा गुप्ताट्रेजरर- वीणा मित्तलआइएसओ- संध्या सरकारसंपादक- श्वेता सिन्हा
BREAKING NEWS
इनर व्हील क्लब ने मनाया पदास्थापना दिवस
लाइफ रिपोर्टर@पटनाइनर व्हील क्लब पटना अपने नये सदस्यों के साथ पदस्थापना दिवस मनाये. इस दिन इस क्लब के कई नये मेंबर्स शामिल हुए, जिन्हें क्लब द्वारा सम्मानित करते हुए उनका पद सौंपा गया. नये लोगों के स्वागत में यह कार्यक्रम इनर व्हील क्लब द्वारा रविवार को रोटरी भवन में आयोजित किया गया, जहां नये अध्यक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement