दानापुर/ स्कूल में पठन-पाठन शुरू / पेज 7
दानापुऱ ज्ञान निकेतन स्कूल में सोमवार की देर रात हुई छात्रावास में हंगामा शांत हो गया़ बुधवार से स्कूल में कक्षा एक से 11 वीं तक पठन-पाठन सुचारू रूप से किया जा रहा है़ स्कूल के प्राचार्य सुभोदीप दे ने बताया कि छात्रावास के कुछ सीनियर छात्रों के बहकाव में आकर छात्रों ने हंगामा करते […]
दानापुऱ ज्ञान निकेतन स्कूल में सोमवार की देर रात हुई छात्रावास में हंगामा शांत हो गया़ बुधवार से स्कूल में कक्षा एक से 11 वीं तक पठन-पाठन सुचारू रूप से किया जा रहा है़ स्कूल के प्राचार्य सुभोदीप दे ने बताया कि छात्रावास के कुछ सीनियर छात्रों के बहकाव में आकर छात्रों ने हंगामा करते हुए तोड़ -फोड़ की थी.