छात्रों की सफलता का सिलसिला जारी
लाइफ रिपोर्टर @ पटना देशभर के 20 मेडिकल कॉलेजों में से एक अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में सफलता पाना मेडिकल छात्रों के लिए बहुत बड़ी बात होती है. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखने की उत्सुकता गया. एक बार फिर से अन्य मेडिकल कॉलेजों की तरह इस परीक्षा में भी गोल संस्थान […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना देशभर के 20 मेडिकल कॉलेजों में से एक अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में सफलता पाना मेडिकल छात्रों के लिए बहुत बड़ी बात होती है. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखने की उत्सुकता गया. एक बार फिर से अन्य मेडिकल कॉलेजों की तरह इस परीक्षा में भी गोल संस्थान के छात्रों का जलवा कायम रहा. सिर्फ 150 सीटों वाले इस मेडिकल कॉलेज में जहां बाहरी छात्राओं के लिए 75 सीटें है, उसमें से गोल संस्थान के 12 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया. एएमयू में सफलता प्राप्त करने वाली नगमा खातुन बताती है कि गोल संस्थान द्वारा हॉस्टल में मुहैया कराया गया प्रतियोगी, माहौल, गोल मैनेजमेंट द्वारा सुपरविजन शिक्षकों द्वारा रिजल्ट ओरिएंटेड शिक्षण एवं एक्सपर्ट की अहम भूमिका रही. वहीं राघव रंजन अपनी सफलता का कारण गोल के शिक्षकों एवं चैलेंजर ग्रुप के छात्राओं को मानते है. वहीं प्रेरणा जिन्होंने एम्स में 83वां रैक प्राप्त किया है, उनका कहना है दो वर्ष के लगातार पढ़ाई मेहनत एवं अच्छे मार्ग दर्शन का नतीजा है जो आज टॉप की हूं. गोल संस्थान के नगमा खातुन, प्रदम कुमार, फजा फातमा, प्रेरणा एवं राघव के साथ-साथ 12 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है. वहीं गोल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं भविष्य में और आगे जाने की शुभकामना दी.