ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया अपना टैलेंट
फिल्म ‘नथुनिया हेराइल एही ठैंया’ का ऑडिशन हुआलाइफ रिपोर्टर@पटनाकोई मां की मृत्यु पर रो रहा था, तो कोई पुलिस की मार पर, तो वहीं किसी को अपनी प्रेमिका को खोने का दर्द था. इतना ही नहीं यहां कई लोग नाच-गा कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. एक छत के नीचे ऐसी कई तरह की […]
फिल्म ‘नथुनिया हेराइल एही ठैंया’ का ऑडिशन हुआलाइफ रिपोर्टर@पटनाकोई मां की मृत्यु पर रो रहा था, तो कोई पुलिस की मार पर, तो वहीं किसी को अपनी प्रेमिका को खोने का दर्द था. इतना ही नहीं यहां कई लोग नाच-गा कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. एक छत के नीचे ऐसी कई तरह की आवाज सुनने को मिली पटना यूथ हॉस्टल में, जहां गुरुवार को आशुतोष क्रिएशन द्वारा फर्स्ट भोजपुरी हॉरर फिल्म ‘नथुनियां हेराइल एही ठैंया’ का ऑडिशन आयोजित किया गया, जिसमें हर उम्र के लोगों ने अपना टैलेंट दिखाते हुए ऑडिशन दिया. इस मौके पर फिल्म के निर्माता आशुतोष सिन्हा, अमृत सिन्हा और निदेशक रितेश परमार, सह-निर्देशक हर्षवर्धन मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह भोजपुरी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म है, जिसमें एक अलग तरह की कहानी है. फिल्म का पहला ऑडिशन पटना में लिया जा रहा है.कई तरह के कैरेक्टरइस ऑडिशन में कई तरह के कैरेक्टर देखने को मिले, जहां शहर के कई कलाकारों ने अपना टैलेंट दिखा कर मौजूद जजों का दिल जीत लिया. लड़कों की तुलना में लड़कियों ने भी यहां आ कर एक्टिंग और डांस का जलवा दिखाया. साथ ही बुजुर्ग श्रेणी के लोग भी ऑडिशन देते नजर आये. सभी ने अपना डायलॉग खुद तैयार कर रखा था. इसके अलावा कई लोगों ने जजेज के कहने पर डायलॉग्स बोले. मौके पर जजेज के रूप में शुभ चंद्र सिन्हा, नवीन कुमार अमोल, अभिमन्यु प्रिया मौजूद थे. यहां बताया गया कि कलाकारों का चयन होने के बाद फिल्म की शूटिंग पटना, राजगीर, बोधगया और नेपाल में की जायेगी.