खुसरूपुर / लीड / पेज 7/ फोटो सं

हरदासबीघा गांव में दो गुटों के बीच तनाव, रोड़ेबाजी / फोटोखुसरूपुर. खुसरूपुर थाना के हरदासबीघा गांव में बुधवार की रात मोबाइल से गाना बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव हो गया. बच्चों के बीच इस झड़प के बाद अभिभावक भी कूद गये और रोड़ेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:07 PM

हरदासबीघा गांव में दो गुटों के बीच तनाव, रोड़ेबाजी / फोटोखुसरूपुर. खुसरूपुर थाना के हरदासबीघा गांव में बुधवार की रात मोबाइल से गाना बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव हो गया. बच्चों के बीच इस झड़प के बाद अभिभावक भी कूद गये और रोड़ेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को बिगड़ने से संभाल लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही पटना डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी विकास वैभव, ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार आदि ने गांव का दौरा किया व दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया.गुरुवार को गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने मिल जुल कर रहने व बच्चों पर नियंत्रण रखने का आश्वासन दिया. मौक पर प्रशासन की मौजूदगी में 14 सदस्यीय शांति समिति का गठन किया गया. गांव में शांति बनाये रखने व छोटी-मोटी घटनाओं के समाधान की जिम्मेवारी समिति को सौंपा गया. समिति में नसीमउद्दीन, मो मुकीद, मो अलाउद्दीन, मो मकसूद आलम, मो नेहाल, पंसस विष्णुदेव सिंह, अवधेश यादव, राजदेव महतो, किशोर भगत, सुरेश पासवान, कौलेश्वर पासवान, रामपृत पासवान, प्रसादी पासवान, भोला पासवान आदि को आम सहमति से सदस्य मनोनीत किया गया. शांति समिति की बैठक में स्थानीय विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ ममता प्रिया, सीओ संजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर रजक, थानाध्यक्ष आरबी राय, मुखिया रमेश कुमार चौधरी, रामजतन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version