profilePicture

पटना के रामकृष्णा इलाके में एक घर से बरामद हुए एक दर्जन से ज्यादा केन बम

।।सुमित।। रांची/ पटना : रांची पुलिस की सूचना पर पटना एसएसपी ने रामकृष्णा नगर इलाके के एक बिल्डिंग से कई केन बन और आईडी बम बरामद किये है. सूचना इतनी पुख्ता थी कि पुलिस ने घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद भी ताला तोड़कर अंदर छानबीन की. फिलहाल पुलिस इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:56 PM
an image

।।सुमित।।

रांची/ पटना : रांची पुलिस की सूचना पर पटना एसएसपी ने रामकृष्णा नगर इलाके के एक बिल्डिंग से कई केन बन और आईडी बम बरामद किये है. सूचना इतनी पुख्ता थी कि पुलिस ने घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद भी ताला तोड़कर अंदर छानबीन की. फिलहाल पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी देने से बच रही है लेकिन रिपोर्टर के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा केन बम बरामद हुए है जिसे पूरी सुरक्षा में आज रात इसी कमरे में रखा जायेगा. कल पुलिस बम को डिफ्यूज करने की कोशिश करेगी.

बम के बारामद होने के बाद इसे कई घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है सूत्रों के अनुसार इसमें पीएलएफआई का हाथ होने की खबर भी सामने आ रही है. बिहार में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में लगा है. कुछ दिनों पहले ही कुछ पीएलएफआई के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था जिससे इनके पैर पसारने के सबूत मिले थे.पूरे मामले की विस्तार से जानकारी के लिए कल सुबह तक इंतजार करना होगा. इस संबंध में कल बिहार पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी देगी .

Next Article

Exit mobile version