सीकू की मौत के लिए सरकार जिम्मेवार : रालोसपा
संवाददाता, पटना रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा अरु ण कुमार ने कहा कि छात्र सीकू की हत्या के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार दोषी है. बीएसएफ के द्वारा सीकू को जिला पुलिस को सौंप दिया गया था. उसके बाद थाने में निर्ममता से उनकी पिटाई हुई. इसके कारण उनका लीवर, किडनी और फेफ […]
संवाददाता, पटना रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा अरु ण कुमार ने कहा कि छात्र सीकू की हत्या के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार दोषी है. बीएसएफ के द्वारा सीकू को जिला पुलिस को सौंप दिया गया था. उसके बाद थाने में निर्ममता से उनकी पिटाई हुई. इसके कारण उनका लीवर, किडनी और फेफ रा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. पटना में रु बन हॉस्पिटल में सीकू का इलाज चल रहा था. तो वह सबसे पहले उनके उपचार की स्थिति देखने गये थे. तब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर होने के बावजूद सीकू बहुत बेचैन थे. अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सांसद से कहा था कि अमानवीय तरीके-से पीटा गया है. इससे इनका तीनों संवेदनशील अंग बिल्कुल बेकार हो गया है.डॉ अरु ण ने कहा कि राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने पीडि़त परिवार और उस बच्चे के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय बीएसएफ ने मारा है बिहार पुलिस ने नहीं, ऐसा बयान देने का दबाव दिया था. उन्होंने कहा कि कुरसी बचाने और वोट के लिए जीवन-मृत्यु से जूझ रहे बच्चे से मोल-भाव करने वाली सरकार को पद पर रहने का कोई हक नहीं है.