पुलिस की बर्बरता ने ली देशभक्त छात्र की जान : प्रेम कुमार
सीकू के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो भाजपा सड़क से सदन तक लड़ेगी इसकी लड़ाई संवाददाता, पटना सीकू क ी मौत पर गुरुवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों से भी ज्यादा बदतर व्यवहावार करने […]
सीकू के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो भाजपा सड़क से सदन तक लड़ेगी इसकी लड़ाई संवाददाता, पटना सीकू क ी मौत पर गुरुवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों से भी ज्यादा बदतर व्यवहावार करने लगी है. पुलिस की बर्बर पिटाई से सिकू की मौत हुई. वह देश सेवा की भावना से बीएसएफ की सेवा में भर्ती होने गया था. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार ने पुलिस को नंगा तांडव करने की छूट दे दी है. पुलिस उनके नियंत्रण से बाहर हो गयी है. वे आज मृतक के पिता से उनके गांव जा कर मिले और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा सीकू के परिवार से मिलने तक नहीं गया है. न ही कोई सरकारी मदद दी गयी है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग सरकार से की है. सीकू के परिवार को कम-से-कम 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग बिहार सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि यदि सीकू के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो भाजपा इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी.