आज दो घंटा गुल रहेगी बिजली
पटना. शुक्रवार को 11 केवीए के पुनाईचक व पीजी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान पुनाईचक इलाके में एलटी केबल का चार्जिंग किया जायेगा, तो पीजी फीडर में कार्य किया जायेगा. इससे पुनाईचक फीडर को 11 से एक और पीजी फीडर को 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बंद किया जायेगा. इस […]
पटना. शुक्रवार को 11 केवीए के पुनाईचक व पीजी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान पुनाईचक इलाके में एलटी केबल का चार्जिंग किया जायेगा, तो पीजी फीडर में कार्य किया जायेगा. इससे पुनाईचक फीडर को 11 से एक और पीजी फीडर को 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बंद किया जायेगा. इस दौरान पुनाईचक, आरडी टावर, पीडब्लूडी ऑफिस, पूर्णेंदूपुर, चांद्रपुर बेला, जय प्रकाश नगर और 70 फिट रोड में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.