भगवान के प्रेम से बना है भागवत: कृष्ण प्रिया
– फोटो हैसंवाददाता, पटनाभागवत कथा का श्रवण मात्र से परमात्मा से मिलन होता है. मनुष्य पुन: जन्म के चक्र से मुक्ति पा लेता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह कहना है कथा वाचक बालशुकी कृष्ण प्रिया का. आध्यात्मिक सत्संग समिति की ओर से नागा बाबा ठाकुर बाड़ी मंदिर में गुरुवार को सात […]
– फोटो हैसंवाददाता, पटनाभागवत कथा का श्रवण मात्र से परमात्मा से मिलन होता है. मनुष्य पुन: जन्म के चक्र से मुक्ति पा लेता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह कहना है कथा वाचक बालशुकी कृष्ण प्रिया का. आध्यात्मिक सत्संग समिति की ओर से नागा बाबा ठाकुर बाड़ी मंदिर में गुरुवार को सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत हुई. सर्व प्रथम कथा वाचक कृष्ण प्रिया ने भगवान कृष्ण की पूजा, आरती कर कथा की शुरुआत की. वहीं श्री नागा बाबा न्यास समिति के अध्यक्ष राम चंद्र जी ने दीप प्रज्जवलित किया. कथा के यजमान सत्य प्रकाश शर्मा ने भागवत की पूजा की. श्री शर्मा ने बताया कि कृष्ण प्रिया 45 बार भागवत कथा कह चुकी हैं. पटना में उनका 46वां कथा है. कथा की शुरुआत करते हुए सुश्री प्रिया ने कह कि भागवत भगवान के प्रेम से भरा है. वेद, उपनिषद आदि ग्रंथ लोगों के लिए पढ़ कर समझना काफी मुश्किल है. लेकिन व्यास जी द्वारा रचित श्रीमद् भागवत कथा पढ़ना व श्रवण करना काफी आसान है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मनुष्य सात दिन भागवत कथा का श्रवण करता है तो उसे सही मायने में मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस मौके पर सुरेश अग्रवाल, बाल कृष्ण खेतान आदि लोग मौजूद थे.