पटना : रामकृष्णा नगर के खेमनीचक शिवनगर में (फोर्ड हॉस्पिटल के पीछे) एक बंद कमरे से पुलिस ने करीब 100 किलो विस्फोटक बरामद किया है, जो केन बम की शक्ल में है. छोटे-बड़े एक दर्जन केन बम कमरे में दिखायी दे रहे हैं. ये बम दो किलो से लेकर 20 किलो तक के हैं. इस बरामदगी ने एक बार फिर पटना पुलिस के होश उड़ा दिये हैं.
पुलिस ने उस कमरे पर पहरा लगा दिया है. वहीं रामकृष्णा नगर व पत्रकार नगर इलाके को सील कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह बम निरोधक दस्ता इन बमों को डिस्पोज करेगा. बम बरामदगी के बाद पुलिस इस पूरे मामले को पीएलएफआइ से जोड़ कर देख रही है. जहां से बम बरामद हुए हैं, वहां के कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये हैं.
बाहर टू लेट फॉर स्टूडेंट का बोर्ड, अंदर बमों का जखीरा
पटना : रांची पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस गुरुवार की रात करीब नौ बजे खेमनीचक के शिवनगर पहुंची. वहां बताये गये लोकेशन के हिसाब से पुलिस ने राम प्रवेश राय उर्फ नेता जी (लॉज मालिक) के मकान में छापेमारी की. इस दौरान बाहर मौजूद एक कमरे में टू लेट फॉर स्टूडेंट का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस को शक हुआ और ताला तोड़ा गया. शक सही निकला और उसके कमरे से विस्फोटक बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक करीब एक दर्जन केन बम तैयार किये गये हैं. बाकी करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक वहां मौजूद मिले हैं. पुलिस ने बम को अभी हाथ नहीं लगाया है. पूरे कमरे को सील कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे डीआइजी शालीन व एसएसपी विकास वैभव ने कमरे का निरीक्षण किया और वहां भारी फोर्स तैनात कर दी है.
रात भर पुलिस की निगरानी
गुरुवार की रात विस्फोटक की बरामदगी के बाद पुलिस ने उससे कोई छेड़छाड़ नहीं किया है. बस उस कमरे को कब्जे में ले लिया गया है. वहां सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. पूरे एरिया को सील किया गया है. पुलिस ने पत्रकार नगर व राम कृष्णा नगर इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी भी की है.
सात घड़ियां भी मिली हैं
पटना में दोबारा बम बरामद होने के बाद पुलिस की तरफ से यह माना जा रहा है कि यह बम पीएलएफआइ संगठन का हो सकता है.