चुनाव में पैसेवालों की हुई है रामलीला : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया थी कि इसमें पैसेवालों की रामलीला हुई है. बबुआ ना भइया सब बा रुपैया. चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव में जनता देख रही थी कि उनके प्रतिनिधि से किस तरह से वोट किया है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 6:42 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया थी कि इसमें पैसेवालों की रामलीला हुई है. बबुआ ना भइया सब बा रुपैया. चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव में जनता देख रही थी कि उनके प्रतिनिधि से किस तरह से वोट किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को तार-तार कर देंगे. उसको इस चुनाव के परिणाम से इतराने की जरूरत नहीं है. पैसे के खेल से डेमोक्रेसी का खेल खराब किया है. लालू ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में डील हुआ है. राजद के उम्मीदवार भूमिहीन नहीं थे. शायद मोदी के कैंडिडेट भी भूमिहीन नहीं होंगे. पैसे के कारण बीजेपी ने वोट खराब कर दिया है. राजद के दो उम्मीदवारों को गोपालगंज व मोतिहारी में बीजेपी लेकर चली गयी. चारो ओर गरीबों का वोट खराब हुआ है. गांधी बाबा भी रहते तो उनको चिंता होती कि उन्होंने कैसा ग्राम स्वराज स्थापित किया.

सबक लेनेवाला परिणाम : डॉ रघुवंश

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने चुनाव परिणाम को महागंठबंधन के लिए सबक लेनेवाला परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि गंठबंधन के लोगों को इससे सीख लेने की आवश्यकता है. अभी तक गंठबंधन का कोई स्वरूप नहीं दिखायी दे रहा है. विधानसभा चुनाव में उतरने के पहले गंठबंधन का स्वरूप दिखना चाहिए. गंठबंधन में शामिल दलों के बीच साझा कार्यक्रम बना कर जनता के बीच जाना होगा. आखिर जनता के लिए सड़क, बिजली, पानी, पढ़ाई और दवाई के लिए क्या व्यवस्था करनी है. बिहार को औसत से आगे कैसे बढ़ाना है. इसको संयुक्त रूप से जनता के सामने रखना होगा.

Next Article

Exit mobile version