आज से शुरू होगा ‘बढ़ चला बिहार’
पटना : बिहार के अगले दस साल की योजनाओं के लिए आम लोगों की राय से दस्तावेज बनाने की योजना बढ़ चला बिहार 2025 शनिवार से पुन:आरंभ हो जायेगा. चुनाव आयोग ने विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी थी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को […]
पटना : बिहार के अगले दस साल की योजनाओं के लिए आम लोगों की राय से दस्तावेज बनाने की योजना बढ़ चला बिहार 2025 शनिवार से पुन:आरंभ हो जायेगा. चुनाव आयोग ने विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी थी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि आचार संहिता की अवधि समाप्त हो गयी है. इसलिए शनिवार से नये सिरे से बिहार एट 2025 आगे बढ चला बिहार योजना को आगे जायेगी. इस योजना के तहत आठ से 10 सप्ताह के भीतर चालीस हजार जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत चार करोड़ लोगों से सरकार की योजनाओं पर उनकी राय ली जायेगी.
राय के आधार पर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा. जनसपंर्क विभाग की इस योजना के तहत बढ़ चला बिहार में राज्य के सभी जिलों में बिहार गौरव डायलाग आयोजित किये जायेंगे. गांव से विदेशों तक में बिहार के विकास की चर्चा के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. संवाद, लीडर मेमोयर, जिज्ञासा, उदघोष, ब्रेकफास्ट विद सीएम, बिहार लेर सीरीज और गौरव गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. मुंबई और दिल्ली में भी बिहार डेवलपमेंट डायलॉग आयोजित किये जायेंगे.