सूबे में वज्रपात से 18 लोगों की गयी जान

पटना . राज्य में शनिवार की सुबह बारिश के बीच हुए वज्रपात से 18 लोगों की मौत हो गयी. इसकी चपेट में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये हैं. सुपौल में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम किया गया. औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से धान की पटवन कर रहे दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 12:27 AM

पटना . राज्य में शनिवार की सुबह बारिश के बीच हुए वज्रपात से 18 लोगों की मौत हो गयी. इसकी चपेट में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये हैं. सुपौल में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम किया गया. औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से धान की पटवन कर रहे दो किसानों समेत छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव के जितेंद्र साव व महंगु शर्मा शामिल हैं. वहीं, औरंगाबाद के सदर प्रखंड के फेसर थाने के बड़वा गांव के बधार में वज्रपात से गुलाब तिवारी के पुत्र गजल कुमार, रघुनाथ तिवारी के पुत्र मनीष कुमार, ईश्वर दयाल पांडेय के पुत्र निरहु कुमार व रामजी तिवारी के पुत्र गुंजन कुमार की मौत हो गयी. सभी बधार में खेल रहे थे. घटना छह बजे शाम की है. बांका में ठनके की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गयी. सुपौल के बैरो पंचायत स्थित एक निजी स्कूल पर ठनका गिरने से स्कूल के प्राचार्य कैलाश यादव व अभिभावक कैलू मुखिया की मौत हो गयी. शिक्षक व बच्चे समेत आठ अन्य लोग जख्मी हो गये. चिलौनी दक्षिण पंचायत में भी वज्रपात से एक बालक की मौत हो गयी. प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर-14 में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी.

बांका में अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी. भागा आदिवासी टोला सिमरतल्ला गांव में ठनका गिरने से सुखलाल हांसदा (33) व रामलाल हांसदा (50) की मौत हो गयी. दोनों भाई खेत में लगी धान की फसल को देखने गये थे. इधर, बेलहर के खोटा गांव में वज्रपात से दो व्यक्तियों जुगदा मुमरू (22) व माकरुस मरांडी (13) की मौत हो गयी. दोनों दक्षिण पहाड़ की ओर मवेशी चरा रहे थे. धोरैया की चलना पंचायत के कसियाटीकर ग्राम निवासी गोपी राय के 15 वर्षीय पुत्र मंगल राय की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरा गांव के दक्षिणी टोले में वज्रपात की चपेट में आने से लक्ष्मण यादव ( 30) गंभीर रूप से घायल हो गया. खैरा राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गोपालपुर गांव में ठनका गिरने से कृष्णा तांती (30) तथा मथुरा यादव की पत्नी मिरखी देवी (60) की मौत हो गयी. कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के झरना टोला निवासी दुलारी देवी (40) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. वह जलावन लाने के लिए घर से बाहर निकली थी.

Next Article

Exit mobile version