मजदूर की बेटी निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफल

पटना : बचपन से ही मनीला रितु बेरी की तरह फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी. यही सपना लेकर वह एक दिन किलकारी पहुंची. यहां उसकी कला में निखार आया और 2012 में पहली बार उसने एसके मोमेरियल हॉल में हुए बच्चों के फैशन शो में भाग लिया. उसे बेस्ट मेटेरियल डिजाइन के खिताब से नवाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पटना : बचपन से ही मनीला रितु बेरी की तरह फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी. यही सपना लेकर वह एक दिन किलकारी पहुंची. यहां उसकी कला में निखार आया और 2012 में पहली बार उसने एसके मोमेरियल हॉल में हुए बच्चों के फैशन शो में भाग लिया.

उसे बेस्ट मेटेरियल डिजाइन के खिताब से नवाजा गया. उत्साह बढ़ा और उसने निफ्ट व एनआइडी की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता पा ली. वह एक मजदूर की बेटी है. उसके पास एडमिशन लेने के लिए भी पैसे नहीं हैं. उसने राज्य सरकार से छात्रवृत्ति की मांग की है. मनीला ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद वह चिंतित है.

उसे डर है कि कहीं उसका सपना अधूरा न रह जाये. वहीं, उसके पिता ने कहा कि कहां से इतने पैसे आयेंगे? अगर राज्य सरकार छात्रवृत्ति देती है, तो मेरी बेटी का सपना सकार हो सकता है. मनाली भी घर की स्थिति को देख कर परेशान है. वह कहती है कि डिजाइन क्वेस्ट के मार्गदर्शन से सफलता तो मिल गयी, लेकिन अब इस सफलता को सही दिशा कैसे मिलेगी, यह मालूम नहीं.

Next Article

Exit mobile version