ब्यूटी पार्लरों में देह व्यापार

छापेमारी में संचालिका व 11 लड़कियां पकड़ी गयींत्नदो ग्राहक भी गिरफ्तारपटना : बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित कुमार टावर में रीगल ब्यूटी पार्लर व न्यू डाक बंगला रोड स्थित राज मेंस पार्लर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इनमें बने लग्जरी केबिन में लड़कियों से मसाज के नाम पर देह व्यापार कराया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

छापेमारी में संचालिका व 11 लड़कियां पकड़ी गयींत्नदो ग्राहक भी गिरफ्तार
पटना : बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित कुमार टावर में रीगल ब्यूटी पार्लर व न्यू डाक बंगला रोड स्थित राज मेंस पार्लर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इनमें बने लग्जरी केबिन में लड़कियों से मसाज के नाम पर देह व्यापार कराया जाता था.

शनिवार को पुलिस ने दोनों ब्यूटी पार्लरों में छापेमारी कर संचालिका समेत 12 लड़कियों व दो ग्राहकों को पकड़ा. रीगल ब्यूटी पार्लर से आठ लड़कियों व दो ग्राहकों को पकड़ा गया. पकड़े गये ग्राहकों में मनीष कुमार उर्फ अशोक (पत्थर की मसजिद) व मो गुड्ड (पुनाईचक) हैं.

वहीं, राज मेंस पार्लर से संचालिका प्रियंका उर्फ मीनू (कुर्जी बालूपर, दीघा) व तीन लड़कियों को पकड़ा गया. रीगल पार्लर से पुलिस ने कंडोम, मोबाइल फोन, नकद चौदह हजार व ब्लू फिल्म के सीडी सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये. सभी लड़कियों को महिला थाने के हवाले कर दिया गया है.

इस मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. छापेमारी सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार व टाउन डीएसपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में की गयी.

नहीं लगा था बोर्ड

कुमार टावर स्थित ब्यूटी पार्लर बिना बोर्ड के ही चल रहा था. यह पुलिस से बचने के लिए किया गया था. इस पर पहले रीगल ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगा था. लगातार हो रही छापेमारी के बाद बोर्ड को हटा कर धंधा किया जा रहा था.

लेकिन, पुलिस को इसकी भनक लग गयी और सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार व बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने छापेमारी कर ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.

Next Article

Exit mobile version